जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है. इस हिप हॉप ट्रैक को गाया है एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने.
इस गाने के वीडियो में रेट्रो स्टाइल का तड़का लगाया गया है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस गाने पर रेट्रो डांस स्टाइल डांस मूव्य करते नजर आएंगे. इसके अलावा इस टाइटल सॉन्ग में अनुष्का लिप लॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो इस गाने के लिए प्रियंका के नाम को फरहान ने ही सजेस्ट किया था. इस गाने को संगीत दिया है शंकर एहसान लॉय ने. इसके अलावा इस गाने को लिखा है जावेद अख्तर ने.
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' कहानी है एक पंजाबी मेहरा परिवार की जो छुटीयां मनाने के लिए क्रूज की यात्रा पर निकलते हैं. फिल्म में फरहान और प्रियंका के साथ अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, शेफाली भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 5 जून 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'दिल धड़कने दो' का टाइटल ट्रैक: