scorecardresearch
 

धूम 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज, गाने में आमिर, कैटरीना का धमाल

धूम 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म की टीम ने ये गाना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना 200वां और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच खेल रहे सचिन को समर्पित किया है. फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा ने अभिनय किया है.

Advertisement
X

धूम 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म की टीम ने ये गाना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना 200वां और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच खेल रहे सचिन को समर्पित किया है. फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा ने अभिनय किया है.

गाने के लॉन्च के दौरान आमिर खान और कैटरीना मौजूद थे. आमिर ने कहा, 'सचिन ने पूरी करियर के दौरान हर कदम पर, हर पिच पर, क्रिकेट खेलने वाले हर देश में, हर गेंदबाज के सपने में, हमारे दिलों में और हर क्रिकेट फैन के जहन में धूम मचाई है. इसलिए हमने अपनी फिल्म ये गाना इस महान बल्लेबाज को समर्पित किया है.'

इस गाने को अदिति सिंह शर्मा ने गाया है और म्यूजिक दिया है प्रितम ने. गाने में कैट अपने हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इसके लिए कैट ने जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से ट्रेनिंग ली थी. यह फिल्म 'धूम' की सीरीज का तीसरा पार्ट है.

फिल्म में इस बार निगेटिव रोल में आमिर खान नजर आएंगे. जबकि अभिषेक और उदय चोपड़ा जय और अली का किरदार निभाएंगे. और दिलकश कैटरीना कैफ फिल्म में आमिर के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी.

Advertisement

फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी, तब तक आप इस गाने का मजा लीजिए...

Advertisement
Advertisement