scorecardresearch
 

साढ़े 3 घंटे में 'पूजा' बन पाते थे आयुष्मान खुराना, सामने आया मेकिंग वीडियो

आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल सकता है और वह पूजा बनकर कई लोगों को अपना दीवाना बना लेता है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल सकता है और वह पूजा बनकर कई लोगों को अपना दीवाना बना लेता है. इसके अलावा वह रामलीला में सती का किरदार निभाते नजर आएंगे. अपने इस रोल के लिए आयुष्मान ने कड़ी मेहनत की है. अब इसका बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है. इसमें आयुष्मान लड़की के किरदार को लेकर अपने संघर्ष को बताते नजर आ रहे हैं.  

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह मेकअप करके उन्हें किरदार के लिए तैयार किया जाता था. इसके अलावा उन्होंने महिला की वॉइस निकालने के लिए काफी काम किया है. आयुष्मान खुराना बता रहे हैं, ''एक तो मुझे पूरी शेव करनी पड़ती थी. थोड़ी सी दाढ़ी आ जाती थी तो फिर मुझे शेव करनी पड़ती थी. जब साड़ी पहनता था तो मेरे खुद के बाल और उसके ऊपर से एक्सटेंशन भी लगाने पड़ते थे. मुझे तैयार होने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता था.''

Advertisement

एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''सच कहा! लहंगे में भी कहर लग रहा है आयुष्मान.''

इससे पहले एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था कि उन्हें साड़ी पहनने में बहुत समस्या होती थी. उन्होंने कहा था कि यह बहुत कठिन है. तीन लोग मुझे साड़ी पहनने में मदद करते थे. लेकिन फिर भी मुझे बहुत मजा आया. बता दें कि आयुष्मान ने सिर्फ 10 मिनट में ही स्क्रिप्ट पढ़कर इस फिल्म के अपनी हामी भर दी थी.

फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. फिल्म में मंजोत सिंह उनके दोस्त के रोल में नजर आएंगे. इसमें नुसरत भरुचा, विजय राज, अनु कपूर, निधि बिष्ट, अभिषेक बर्जनी जैसे सितारे मुख्य किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement