कश्मीर में सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. विशाल भारद्वाज की हैदर कश्मीर आधारित फिल्म है, इसलिए उन्होंने फिल्म में एक नहीं बल्कि दो कैरेक्टर ऐसे डाले हैं जो 1990 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन के सलमान की तरह कपड़े पहनते हैं.
इस बारे में विशाल कहते हैं, हमारी फिल्म 1990 के दशक पर आधारित है, उस दौर में हम आपके हैं कौन की सफलता के बाद सलमान खान की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था. कई युवा सलमान जैसे कपड़े पहनने लगे थे और हेयरस्टाइल रखने लगे थे. फिल्म में डाले गए इन दो कैरेक्टर का नाम सलमान है और वे सलमान खान के फैन हैं.
हैदर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, तभी पता चलेगा ये सलमान कितना रंग जमा पाते हैं.