scorecardresearch
 

रिलीज से पहले ही लागत निकाल चुकी है पटाखा? अब कमाई का इंतजार

विशाल भारद्वाज की पटाखा रिलीज से पहले ही सफल मानी जा रही है. जानिए क्या है इसकी वजह.

Advertisement
X
पटाखा
पटाखा

विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा रिलीज हो चुकी है. ये एक लो बजट फिल्म है. इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है, इसलिए प्रोड्यूसर की लागत का एक बड़ा हिस्सा बच गया. अब जहां तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है तो ये पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है.

Pataakha Review: बहुत रॉ और र‍ि‍यल लगती है ये फिल्म

पटाखा का बजट 12 करोड़ रुपए है. सूत्रों की मानें तो रि‍लीज से पहले ही डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट के साथ इस फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली है. अब जो भी वीकेंड की कमाई होगी, वो प्रॉफिट साबित होने वाली है.

View this post on Instagram

Ab yeh ladkiyaan na rukengi na inhe koi rok paayega. #YuddhAarambh 2 days to go. 💥 #VishalBhardwaj @rekha_bhardwaj #DheerajWadhawan @ajay_kapoor_ @kytaproductions @vbfilmsofficial @pataakhamovie @b4umotionpictures @sanyamalhotra_ @radhikamadan @whosunilgrover #VijayRaaz @saanandverma @zeemusiccompany @erosnow

Advertisement

A post shared by Sanya Malhotra ✨💥⬇️ (@sanyamalhotra_) on

ये फिल्म अपने अलग अंदाज के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है. विशाल ऐसे निर्माता-निर्देशक हैं, जो अलग अंदाज में कहानियां सुनाने के लिए मशहूर हैं. ओमकारा, मक़बूल, कमीने, हैदर या रंगून उनकी फिल्में शेक्सपियर की कहानियों से प्रेरित होती हैं. लेकिन इस बार विशाल ने मशहूर लेखक चरण सिंह पथिक की 6 पेज की शार्ट स्टोरी 'दो बहनें' के ऊपर यह फिल्म बनायी है.   

फिल्म में बहनों का किरदार निभा रहीं सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की अदाकारी काफी सराही जा रही है. साथ ही तीसरे मुख्य किरदार हैं सुनील ग्रोवर. वे इस कॉमेडी और ड्रामा फिल्म में अपने किरदार के लिए एक दम फिट बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement