scorecardresearch
 

प्रियंका, दीपिका को इस स्टार ने पछाड़ा, इंस्टा पर हुए 5 करोड़ फॉलोअर्स

विराट कोहली ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से आगे निकल चुके हैं. प्रियंका के अब तक 49.9 मिलियन फॉलोअर्स और वे भी 50 मिलियन फॉलोअर्स से सिर्फ कुछ ही कदम दूर हैं वही दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 44.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में शुमार किए जाते हैं. वे अपने ऑन फील्ड एग्रेशन के साथ ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए भी चर्चा में रहते हैं. वे अक्सर एक्ट्रेस और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में विराट ने एक पोस्ट के सहारे इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फैंस को धन्यवाद दिया. 

इसी के साथ ही विराट ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से आगे निकल चुके हैं. प्रियंका के अब तक 49.9 मिलियन फॉलोअर्स और वे भी 50 मिलियन फॉलोअर्स से सिर्फ कुछ ही कदम दूर हैं वही दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 44.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram

5⃣0⃣ Million strong on @instagram 💪🏼 Thank you guys for all the love and support. 🙏🏼😇

Advertisement

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं प्रियंंका और दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की पिछली फिल्म दि स्काई इज पिंक थी. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम जैसे सितारे नजर आए थे. वे फिलहाल राजकुमार राव के साथ अपनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म दि व्हाइट टाइगर उपन्यास पर आधारित है. प्रियंका इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नई दिल्ली भी पहुंची थीं. इसके अलावा वे एक वेडिंग हॉलीवुड कॉमेडी में भी नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Throwing it back to one of the best parties of the year. Rounding up some of my favorite @VanityFair After Party looks. Swipe ➡️ to see.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में साकीब सलीम, एमी विर्क, जतिन सरना, चिराग पटेल, बोमन ईरानी,पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और निशांत दहिया जैसे सितारे भी नजर आएंगे. दीपिका इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

GRATITUDE!🙏🏽 #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने हाल ही में ऋषि कपूर के साथ अपनी एक फिल्म को भी अनाउंस किया था. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म दि इंटर्न का ऑफिशियल रीमेक है. हॉलीवुड की इस फिल्म में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे सितारों ने काम किया था और फैंस और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी थीं.

Advertisement
Advertisement