भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस लॉकडाउन को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. काफी बिजी लाइफ बिताने वाले ये दोनों सेलेब्रिटी पति-पत्नी काम के चलते आमतौर पर एक दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते. हालांकि 21 दिन के इस लॉकडाउन में दोनों एक दूसरे के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ में उनका डॉगी भी खेल रहा है.
तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, "हर काले बादल पर एक सुनहरी लकीर भी होती है. अभी ऐसा लगता है कि ये सबसे बुरा वक्त है, कई तरह से देखा जाए तो वाकई है, जबरदस्ती हमें रोक रखा है और हमें उन चीजों का सामना करना पड़ रहा है जिनसे हम भागते रहे हैं. शायद इसलिए कि हम बिजी थे, या हमें ऐसा कहना सहूलियत भरा लगता है कि हम बिजी थे. यदि इस वक्त की इज्जत की जाए तो ये हमें और ज्यादा रोशनी से गुजरने में हमारी मदद करेगा."
View this post on Instagram
Advertisement
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "इस वक्त ने हमें ये अहसास कराने में भी मदद की है कि असल में क्या महत्वपूर्ण है. मेरे लिए खाना, पानी, सिर के ऊपर छत और परिवार की सेहत सबसे जरूरी है. बाकी जो कुछ है वो सिर्फ बोनस है जिसके लिए मेरा सिर सम्मान से झुक जाता है. लोगों को देखकर ये अहसास भी हो रहा है कि हमें जो चीजें सिर्फ बुनियादी लगती हैं वो वाकई में कई लोगों के लिए बुनियादी नहीं होती हैं. उन लोगों के लिए और उनके परिवारों के लिए मेरी दुआएं. सभी सुरक्षित रहें."
2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ
इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक
'लोगों के लिए दुआ करूंगी'
"इस वक्त ने जाहिर तौर पर मुझे ज्यादा जाहिर करने वाला बना दिया है. घर पर अपनों के साथ रहने की इस जरूरत को भले ही सारी दुनिया पर थोपा गया है लेकिन इसमें हम सभी के लिए एक खास मैसेज है. मैसेज है कि हमें काम के लिए मेहनत करनी होती है और जिंदगी का संतुलन बनाए रखना पड़ता है. मैसेज है कि हमें उन चीजों को वक्त देते रहना चाहिए जो वाकई हमारे लिए मायने रखती हैं. मैं बता नहीं सकती कि मैं उनके लिए कितना भावुक महसूस करती हूं जो इससे प्रभावित हुए हैं."