scorecardresearch
 

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे विनोद मेहरा के बेटे रोहन

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के अफेयर को लेकर ऐसी चर्चा है कि वे प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल के साथ रिलेशन में हैं.

Advertisement
X
रोहन मेहरा
रोहन मेहरा

अपने जमाने के मशहूर एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. सैफ अली खान की फिल्म बाजार से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इसके अलावा वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. तारा से ब्रेकअप के बाद प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल संग एक्टर के अफेयर की चर्चा है.

दरअसल, एक सोर्स के माध्यम से सुनने में आया है कि श्रीलंका के एक कसीनो ओनर की ख्वाहिश थी कि साल 2020 का वैलेंटाइन खास तरीके से मनाया जाए. वे चाहते थे कि कुछ फ्रेश कपल्स के साथ इस साल का वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया जाए. सोनाली और रोहन को जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. कपल 14 फरवरी को खास कार्यक्रम का हिस्सा बने. इसके बाद कार्यक्रम में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी भी पहुंची थी. सोर्स के मुताबिक इस इवेंट को मीडिया कवरेज से पूरी तरह से दूर रखा गया था.

Advertisement

बॉडी शेमिंग पर बोलीं तारा सुतारिया, 'कुछ भी कर लो लोग जज करते हैं'

तारा सुतारिया ने पोस्ट की बचपन की फोटो, लोगों ने कहा - 'छोटा तैमूर'

हालांकि इस बारे में जब सोनाली से पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे जीवन में रोहन से सिर्फ 2 या तीन बार ही मिली हैं. इससे पहले रोहन और तारा के रिलेशनशिप की खबरें खूब चली थीं. मगर दोनों की रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चली.

आदर जैन संग रिलेशनशिप में हैं तारा

तारा की बात करें तो रोहन से अलग होने के बाद ऐसी खबरें आईं कि मरजावां फिल्म के अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग तारा का अफेयर चल रहा है. मगर कुछ समय पहले ही अरमान जैन की शादी में तारा सुतारिया अरमान के भाई आदर जैन के साथ नजर आईं. तभी से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे हैं. शादी के बाद भी कपूर खानदान की कई सारी तस्वीरों में तारा सुतारिया नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement