scorecardresearch
 

केपटाउन में चल रही है विक्रम भट्ट की 'लव गेम्स' की शूटिंग

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट की अगले साल दो फिल्में रिलीज होंगी. उन फिल्मों से एक फिल्म 'लव गेम्स' होगी. फिल्म में 'सिटीलाईट्स' फेम एक्ट्रेस पत्रलेखा एक अहम रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
विक्रम भट्ट (फाइल फोटो)
विक्रम भट्ट (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट अगले साल दो फिल्में रिलीज करेंगे. उनमें से एक फिल्म 'लव गेम्स' होगी. फिल्म 'लव गेम्स' में 'सिटीलाईट्स' फेम एक्ट्रेस पत्रलेखा एक अहम रोल में नजर आएंगी.

अगले साल विक्रम भट्ट अपनी हॉरर सीक्वल 'राज 4' भी रिलीज करेंगे लेकिन 'लव गेम्स' अगले साल 1 अप्रैल को 'राज 4' से पहले रिलीज होगी. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में फिल्म 'लव गेम्स' की शूटिंग केपटाउन में चल रही है.

'राज 4' के साथ-साथ 'लव गेम्स' भी 'विशेष फिल्म्स' और 'टी-सीरीज' के बैनर तले बनाई जा रही है. दोनों ने इसके पहले फिल्म 'आशिकी 2' भी प्रोड्यूस की थी.

 

Advertisement
Advertisement