अपनी शानदार बॉडी और एक्शन पैक फिल्मों से सुर्खियां बटोर चुके विद्युत जामवाल एक बार फिर एक्शन फिल्म के साथ हाजिर हैं. विद्युत फिल्म जंगली में लीड रोल निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज़ होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म का टीज़र अक्टूबर में रिलीज़ हुआ था. इस टीज़र में विद्युत एक जंगल बॉय की भूमिका में नज़र आ रहे थे. अक्टूबर में रिलीज़ हुए इस टीज़र में विद्युत अपने चिर-परिचित एक्शन अवतार में नज़र आए थे. विद्युत अपनी फिल्म फ्रेंचाइज़ी कमांडो से बॉलीवुड में छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फोर्स में विलेन की भूमिका निभाई थी. जॉन के साथ एक्शन सीक्वेंस में विद्युत की काफी तारीफ हुई थी.
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने जंगली का एक प्रमोशनल वीडियो भी रिलीज़ किया है. इस वीडियो का नाम ट्रेन्ड टू बी जंगली है. इस वीडियो में विद्युत अपने आपको कैरेक्टर के लिए तैयार होते हुए देखे जा सकते हैं. वे इस वीडियो में एक बेहद कड़ी ट्रेनिंग को करते हुए नजर आ रहे हैं. इस रुटीन में विद्युत उर्फ जंगल बॉय जानवरों के मूवमेंट को फॉलो करते हुए देखे जा सकते हैं.
जंगली एक फैमिली-एडवेंचर फिल्म है. इस फिल्म में विद्युत कई खतरनाक एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आएंगे. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसे एक अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल निर्देशित कर रहे हैं. चक हॉलीवुड की मशहूर फिल्म दि मास्क का निर्देशन भी कर चुके हैं. विद्युत की ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The child in me is still learning... #sundayfunday #bejunglee