हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें लक्ष्मी बॉम्ब, भुज, सड़क 2, दिल बेचारा, द बिग बुल, खुदा हाफिज और लूटकेस जैसी फिल्में शामिल हैं. अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने डिज्नी इंडिया के प्रेसीडेंट और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस भी की और ये सभी सितारे पोस्टर में नजर भी आए.
हालांकि विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू को ना तो इस कॉन्फ्रेंस में बुलाया गया और ना ही वे पोस्टर पर दिखे जिससे दोनों एक्टर्स ने अपनी नाराजगी जताई और सुशांत के सुसाइड के बाद आउटसाइडर्स का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. कुणाल ने तो अपने ट्वीट में साफ तौर पर कह दिया था कि मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो तो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.
View this post on Instagram
जहां ऐसे मुद्दों को पहले इंडस्ट्री में खास तरजीह नहीं दी जाती थी वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही आउटसाइडर्स, नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद जैसे मुद्दों पर फैंस ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू की है. शायद यही कारण है कि विद्युत और कुणाल की फिल्मों का डिज्नी हॉटस्टार द्वारा इग्नोर करना फैंस को रास नहीं आ रहा है और बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने भी विद्युत और कुणाल को सपोर्ट किया है. कई फैंस ने ये भी कहा है कि वे कुणाल और विद्युत की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखेंगे और उन्हें प्रमोट भी करेंगे. माना जा रहा है कि इससे दोनों सितारों की फिल्मों और उनके ब्रैंड वैल्यू को काफी फायदा हो सकता है.
#KhudaHaafiz : A TRUE LOVE STORY (Love will fight)
At home with #DisneyPlusHotstarMultiplex on @DisneyplusHSVIP.
Your belief and validation of your work comes from the unwavering and continuous love,support & belief of your fans and support.
Deep gratitude to all. pic.twitter.com/ph42hLWBsT
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 30, 2020
विद्युत ने जब नाराजगी भरा ट्वीट डाला था तो रणदीप हुड्डा और जेनेलिया डिसूजा, अहना कुमरा और टीवी एक्टर इकबाल खान जैसे सितारों ने उनका समर्थन किया था वहीं कुणाल की फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया. अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्हें लूटकेस का ट्रेलर काफी पसंद आया और उनके पिता अमिताभ बच्चन भी इस ट्रेलर को देखकर काफी खुश हुए थे. इसके अलावा एक्टर विक्रांत मैसी ने भी कुणाल का समर्थन करते हुए कहा था कि फेयर एंड लवली से फेयर हट चुका है लेकिन बॉलीवुड का सिस्टम कब फेयर होगा.Bag ek, dewaane anek! 🙈
MLA, Police, Don aur Aam aadmi bhaag rahein ek “#Lootcase” ki race mein! 🏃🏻♂️
AdvertisementKiski hogi Jeet?! pic.twitter.com/IZYmdU8PJ8
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 29, 2020
बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसे उज्बेकिस्तान में शूट किया गया है. वहीं कुणाल खेमू की लूटकेस में एक शानदार कास्ट देखने को मिलेगी. इस फिल्म में कुणाल के अलावा विजय राज, गजराज राव, रसिका दुग्गल और रणवीर शौरी जैसे सितारे नजर आएंगे.