कंगना रनौत ने हाल ही में जयललिता की बायोपिक में काम करने का फैसला किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल को पहले विद्या बालन करने वाली थीं लेकिन इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेबसीरीज़ में लीड रोल निभाने के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्या ने इस फिल्म को इसलिए भी करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वे इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी और उसी दौरान वे इंदिरा गांधी पर बनी एक वेबसीरीज में भी काम शुरु कर दिया था जिसे वे पिछले एक साल से बनाना चाहती थीं. विद्या ने इससे पहले कहा था कि इस वेबसीरीज के सीजन्स भी अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं.
प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी की ज़िंदगी पर बनने जा रही ये फिल्म सागारिका घोष की किताब पर आधारित है. इस किताब का नाम इंदिरा : इंडिया मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर है. इस वेबसीरीज को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, विद्या ने इस किताब के राइट्स खरीद लिए हैं और इसी वजह से उन्होंने गांधी परिवार से किसी तरह के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि जयललिता की बायोपिक को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. केवी विजेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बायोपिक के लिए कंगना ने 24 करोड़ रुपये की फीस ली है. कंगना जल्द ही फिल्म के लिए काम शुरू कर देंगी. निर्माताओं ने कहा है कि बायोपिक के लिए कंगना को जो फीस दी जा रही है उसे वे डिजर्व करती हैं.