scorecardresearch
 

विद्या का 'मदर इंडिया रूप करेगा नर्गिस की याद ताजा

भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने का फिल्मी सितारे तरह-तरह से जश्न मना रहे हैं. कोई फिल्म बना रहा है तो कोई डॉक्युमेंट्री. सितारों की इस जमात में विद्या बालन का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement
X

भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने का फिल्मी सितारे तरह-तरह से जश्न मना रहे हैं. कोई फिल्म बना रहा है तो कोई डॉक्युमेंट्री. सितारों की इस जमात में विद्या बालन का नाम भी जुड़ गया है.

पचास के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री नर्गिस दत्त 'मदर इंडिया' के रूप में आजतक मशहूर हैं और उन्हें आज भी याद किया जाता है. नर्गिस ने मेहबूब खान की 1957 की 'मदर इंडिया' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल किया था. विद्या बालन ने फिल्म पत्रिका 'सिने ब्लिट्ज' के कवर पेज के लिए फोटो शूट किया है.

इस फोटो शूट में विद्या 'मदर इंडिया' के रूप में नजर आ रही हैं. विद्या अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग की वजह से बॉलीवुड में मशहूर हैं और इस नए अवतार से वे बेशक अभिनेत्री नर्गिस दत्त की याद ताजा करेंगी.

Advertisement
Advertisement