आमिर खान अभिनीत ‘थ्री इडियट्स’ के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने उनकी सुपरहिट फिल्म से प्रेरित होकर बनायी गयी एनिमेटेड फिल्म ‘फोर्थ इडियट’ के निर्देशक विश्वरूप रॉय चौधरी को कानूनी नोटिस भेजा है.
चौधरी इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं जो सोमवार को रिलीज होगी.
उन्होंने कहा ‘‘हां, हमें नोटिस मिला है. हमारी सोमवार तक इसका जवाब देने की योजना है. हमने किसी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन नहीं किया है. हम सुरक्षित हैं. मेरे ख्याल से यह मामला गलतफहमी का है.’’ चौधरी ने कहा कि उनकी फिल्म चोपड़ा की फिल्म पर आधारित नहीं है, बल्कि सिर्फ उससे ‘प्रेरित’ है.
निर्देशक ने कहा, ‘‘हर चीज किसी न किसी से प्रेरित होती है. हम शून्य में से चीजें नहीं रचते. मेरी फिल्म के साथ यही मामला है लेकिन इसकी पटकथा ‘थ्री इडियट्स’ से बिल्कुल अलग है.’’ यह कहानी पप्पू नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो आमिर के ‘थ्री इडियट्स’ में अदा किये किरदार की ही तरह तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसी चीजें हासिल कर लेता है, जिन्हें आमतौर पर आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता.
एक स्कूल प्रधानाचार्य के रूप में आमिर द्वारा निभाया गया किरदार ‘फुंशूक वांगडू’ भी इस फिल्म में है.