scorecardresearch
 

विधु विनोद चोपड़ा ने 'तेरे बिन' गाने के बोल लिखे

बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म जैसे 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हासिल करने वाले विधु विनोद चोपड़ा का एक और हुनर सामने आया है. 'वजीर' फिल्म का 'तेरे बिन' गाना लिखकर चोपड़ा अब गीतकार भी बन गए हैं.

Advertisement
X
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा राइटर, एडिटर, डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने कई हुनर दिखा चुके हैं. इस बार उन्होंने 'वजीर' फिल्म का गाना 'तेरे बिन' के बोल लिखकर यह साबित कर दिया कि उनके अंदर टैलेंट का खाजाना छिपा हैं.

 

'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'परिणीता', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी हिट फिल्में देने वाले प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने पहली बार किसी गाने के बोल लिखे हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'वजीर' के एक गीत के जरिए गीतकार बने चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उनका लिखा गीत बिना किसी बदलाव के ऐसे ही फिल्म में लिया जाएगा.

विधु विनोद चोपड़ा ने 'वजीर' का रोमेंटिक सॉन्ग 'तेरे बिन' लिखा है. इसे शांतनु मोइत्रा ने संगीत दिया है. सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने इस गाने में आवाज दी है. राजकुमार हिरानी के साथ 'वजीर' के को-प्रोड्यूसर चोपड़ा ने कहा कि मैं जानता था कि मेरे लिखे बोल से गीत तैयार किया जाएगा, पर उसे वैसे ही लिया गया, जैसा मैंने लिखा था. आपको गीत का अंतरा बेहद खूबसूरत लगेगा.

Advertisement

 

'तेरे बिन' एक रोमेंटिक गाना है. इस गाने को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने यह भी कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी गीत लिखूंगा. शांतनु मोइत्रा फिल्म के लिए म्यूजिक बना रहे थे और मैंने यूं ही कुछ शब्द बताने शुरू किए. हमने सोचा था कि गीत बाद में लिखा जाएगा, लेकिन वह सभी को बेहद पसंद आया और उसे फिल्म में ऐसे ही लेने का फैसला किया गया.

 यह गाना फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है. 'वजीर' को बिजॉय नाम्बियार ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म में फरहान और अदिति के साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका नजर आएंगे. फिल्म 8 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement