scorecardresearch
 

150 करोड़ के करीब उरी, मिलेगा रिपब्लिक डे का फायदा!

Uri Box Office Collection Day 17 बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई जारी है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

एक्टर विक्की कौशल ने साल 2018 में शानदार सफर के बाद अब 2019 में भी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. उन्होंने फिल्म उरी को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और अभी भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. यहां तक की गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों के बावजूद भी उरी की कमाई में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला. वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उरी की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. तरण के मुताबिक फिल्म ने 17वें दिन यानी कि शुक्रवार को 4.40 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 138.19 करोड़ का हो गया है. साथ ही ये फिल्म साल 2019 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म हो चुकी है. शनिवार और रविवार को फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

Advertisement

फिल्म को हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे से टक्कर मिल रही है. मगर इसी के साथ फिल्म को रिपब्लिक डे का फायदा भी मिल सकता है. देशभक्ति की भावना से लोगों को ये फिल्म जोड़ सकती है. अगर फिल्म अपने पेस को बरकरार रखती है तो फिल्म के लिए 150 करोड़ की राज आसान हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म के लिए सोने पर सुहागा होगा.

View this post on Instagram

झंडा ऊँचा रहे हमारा। Happy Republic Day. Jai Hind! 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Because in the end it’s your love that makes it all worth it. Thank You for embracing #URI whole heartedly. 🤗🇮🇳🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

On set, in the middle of all the chaos came these small silent moments where we’d space out and feel “kuch toh sahi ho raha hai”... thank You for validating those moments with your generous shower of love! 😊🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

Advertisement

फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस के अंतरगत फिल्म बन कर तैयार हुई. फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, रजित कपूर भी अहम किरदार में हैं. रजित कपूर ने फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले  किया है.

Advertisement
Advertisement