scorecardresearch
 

2019 में रिलीज हुई उरी कैसे जीत गई 2018 के नेशनल अवॉर्ड्स, ये है वजह

दरअसल 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में उन सभी फिल्मों में मुकाबला था जो साल 2018 में रिलीज़ हुई थी लेकिन चूंकि विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी, ऐसे में कई सिनेमाप्रेमी ये जानकर हैरान थे कि आखिर उरी इन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इतने अवॉर्ड्स कैसे जीतने में कामयाब रही.

Advertisement
X
विक्की कौशल सोर्स इंस्टाग्राम
विक्की कौशल सोर्स इंस्टाग्राम

विक्की कौशल की फिल्म  उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में जबरदस्त सफलता हासिल की है. इस फिल्म को चार नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं. हालांकि कई ऐसे लोग हैं जो हैरान है कि 2019 में रिलीज होने वाली उरी को साल 2018 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए कैसे जगह मिल गई.

दरअसल 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में उन सभी फिल्मों में मुकाबला था जो साल 2018 में रिलीज़ हुई थी लेकिन चूंकि विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी, ऐसे में कई सिनेमाप्रेमी ये जानकर हैरान थे कि आखिर उरी इन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इतने अवॉर्ड्स कैसे जीतने में कामयाब रही.

66 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एंट्री पाने के लिए किसी भी फिल्म को 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2018 तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना था. खास बात ये है कि फिल्म उरी के मेकर्स ये सर्टिफिकेट 31 दिसंबर को पाने में कामयाब रहे थे और इसी के साथ ही ये फिल्म 66वें नेशनल अवॉर्ड्स के लिए योग्य हो गई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

#Uri marks 2 months of successful run in theatres today and continues to receive so much love from you all. Thank You India! 😊🇮🇳🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

ये फिल्म भारतीय आर्मी द्वारा साल 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था. उरी ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता का झंडा गाड़ा था. इस फिल्म ने दस दिनों में ही 100 करोड़ का बिजनेस किया था. उरी का फिल्म का टोटल कलेक्शन 342.06 करोड़ था. इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर, शाश्वत सचदेव को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, साउंड डिजाइनर के लिए बिस्वदीप दीपक चटर्जी और आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
Advertisement