scorecardresearch
 

इस खास दिन को एक बार फिर रिलीज होगी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक', ये है वजह

फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के दोबारा रिलीज के खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था.

Advertisement
X
विक्की कौशल (फोटो: इंस्टाग्राम)
विक्की कौशल (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस कई रिकॉर्ड दर्ज चुकी है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का डायलॉग How's the Josh हर किसी के जुबान पर चढ़ गया था. फिल्म की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में विक्की कौशल के कद को ऊंचा कर दिया है. अब इस फिल्म को एक बार फिर 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को महाराष्ट्र के 500 थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा.

उरी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के दोबारा रिलीज के खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था. इस बात का अहसास दिलाना भी था कि हमारी सेना कितना कमाल का काम कर रही है. अब मुझे इस फिल्म को कारगिल दिवस पर रिलीज करते हुए एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है.''

Advertisement

View this post on Instagram

बलिदान परम धर्मा । 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Our josh is high! How’s yours? March with us to a theatre near you. Book your #URITheSurgicalStrike tickets now! @yamigautam #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @RSVPMovies @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

एक commando की भूमिका निभाना इतना मुश्किल रहा, तो एक commando का जीवन जीना कितना मुश्किल होगा। सलाम है हमारे देश के असली Heroes को! #ArmyDay #JaiHind 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

बता दें कि फिल्‍म यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई थी. फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

गौरतलब है उरी फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था. इसमें उनके अलावा यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारों ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था. रानी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण हुआ था.

Advertisement
Advertisement