प्रसिद्ध कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती का मंगलवार को निधन हो गया. वह गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्हें बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के अनुसार, जयंती तीन दशकों से भी ज्यादा समय से अस्थमा की बीमारी से जूझ रही थीं. लेकिन इस बार उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें श्वास लेने में परेशानी थी.
वे रोज इनहेलर लेती थीं और इससे पहले कभी इतनी बीमार नहीं हुई थीं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें विक्रम हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था.
Veteran Kannada actor Jayanthi has passed away at a private hospital in Bengaluru; she was suffering from chronic asthma for a long time & was admitted to hospital on Sunday (File pic) pic.twitter.com/PipdtApmkF
— ANI (@ANI) March 27, 2018
जयंती 1960 से फिल्मों में एक्टिव थीं और 70-80 में काफी पीक पर रही थीं. वे जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी थीं. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर करीब 500 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कन्नड़ एक्टर डॉ. राजकुमार के साथ 45 फिल्में की थीं, जो एक रिकॉर्ड है.