कल रात हर तरफ यह अफवाह फैली हुई थी कि बॉलीवुड के जाने माने एक्टर दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे. कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह खबर भी नजर आई की कल रात लीलावती हॉस्पिटल में उनका देहान्त हो गया. लेकिन आपको बता दें कि यह खबर बिलकुल गलत है्.
दिलीप कुमार अपनी सेहत के रेगुलर चेकअप के लिए लीलावती हॉस्पिटल गए थे. इस चेकअप के बाद दिलीप बांद्रा में बने अपने बंगले के लिए रवाना हो गए. इस बेबुनियाद खबर के बारे में महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, यूसुफ साहब की बीमारी के बारे में फैलाई जा रही बेबुनियाद खबरें महज अफवाह हैं. दिलीप कुमार बिलकुल ठीक हैं सायरा जी ने अभी मुझे इस बात की जानकारी दी है.
T 1685 - Some baseless rumours being spread about Yusuf Saheb - Dilip Kumar, being ill .. Saira ji just informed me he is perfectly fine !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2014
इस बॉलीवुड स्टार की मौत की खबर ट्विटर पर भी काफी शेयर हुई. इससे पहले भी बॉलीवुड हस्तियों मसलन, लता मंगेशकर, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, हनी सिंह जैसे कई स्टार्स की मौत की अफवाहें चर्चा में रहीं.