scorecardresearch
 

विजू खोटे के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

कालिया के आइकॉनिक कैरेक्टर से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. आज 30 सितंबर की सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर के अंतिम सांसे लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया. तमाम सेलेब्स के साथ उनके फैन्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement
X
विजू खोटे
विजू खोटे

कालिया के आइकॉनिक कैरेक्टर से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज 30 सितंबर की सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर के अंतिम सांसे लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया. विजू खोटे के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तमाम सेलेब्स के साथ उनके फैन्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विजू खोटे के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, 'एक बेहतरीन एक्टर के निधन की खबर सुनकर काफी उदास हूं. मेरी संवेदना उनके परिवार के लोगों के साथ है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए विजू खोटे के निधन पर दुख जाहिर किया है. ईशा ने लिखा, 'आपने सबसे बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल्स दिए हैं. इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया. आपकी आत्मा को शांति मिले.'टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी विजू खोटे को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. कविता ने लिखा,  'सीरियल FIR के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला. जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. '

 एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी जाने माने एक्टर विजू खोटे के निधन की खबर सुनकर शोक में हैं. टिस्का ने विजू खोटे को श्रद्धांजलि देते हुए दुख जताया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement