हमेशा किसी ने किसी तरह से सुर्खियों में छाई रहने वाली पाकिस्तान अदाकारा वीना मलिक को लेकर अभी की सबसे बड़ी खबर जो आ रही है वह है कि उनका स्वयंवर नहीं होगा.
हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन कारणों को लेकर वीना का स्वयंवर टाला जा रहा है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पाक कलाकारा के वीजा की अवधि खत्म होने के कारण वह स्वदेश वापस लौट रही है.
सूत्रों की मानों ने वीना मलिक के डरामे को लेकर शिव सेना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भी उनका स्वयंवर टाला गया है. शिव सेना प्रमुख ने वीना के भारत में रहने और काम करने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने तो वीना को आईएसआई का एजेंट तक कह डाला.
इससे पहले वीना दो दिन एक होटल में नाम बदलकर रहने के कारण सुर्खियों में छाई रहीं. जबकि उससे पहले उन्होंने एक मैग्जीन के लिए न्यूड पोज देकर तहलका मचा दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस मैग्जीन पर केस करने की बात कही थी.