पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने 30 मार्च को अपने परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. वीना ने इसकी घोषणा के लिए सोशल मीडिया साइट को चुना.
वीना ने 31 मार्च शाम को ट्विटर पर लिखा, 'मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि मैने कल शाम अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है. शादी की पूरी डिटेल प्रेस में जल्द जारी हो जाएगी.' 
उन्होंने ट्वीट कर यह भी बताया कि उनसे शादी करने वाला लड़का एक मुसलमान है. ट्वीट के मुताबिक मिलान के जॉन एस्पिटो नाम के लड़के के साथ वीना ने शादी की है. यही नहीं शादी में शामिल होने वाले कई दोस्तों ने भी इसे लेकर ट्वीट किया.

हाल में वीना का नाम उनकी हॉरर फिल्म के निर्देशक हेमंत मधुकर के साथ जुड़ा था. दोनों के कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं.