बॉलीवुड सितारों की शादी हो और फैंस को उसके बारे में जानने की बेसब्री ना हो ये तो हो ही नहीं सकता. सोनम कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक सभी की शादी ने खूब सुर्खियां भी बटोरी और फैंस ने उनकी वैडिंग फोटोज को भी सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया. ऐसा ही एक और कपल है वरण धवन और नताशा दलाल का जिनका रिलेशनशिप लंबे समय से खबरों में बना हुआ है.
आशियाना ढूंढ रहे वरुण-नताशा?
दोनों वरुण और नताशा ने तो अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं बोला लेकिन मीडिया खबरों में दोनें के रिश्तों ने अटकलों का बाजार गर्म रखा. अब खबर आ रही है कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने साथ रहने के लिए एक आशियाने के लिए अपनी खोज तेज कर दी है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक वरुण और नताशा एक घर की तलाश में हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें अपना अपार्टमेंट जुहू तारा रोड के पास मिल जाए. अभी तक दोनों ने अक्षय और ऋतिक रोशन वाली बिल्डिंग देख ली है. इसके अलावा दोनों ने परिणीता और 402 मरीना में भी घर देखें हैं.
अब वरुण और नताशा का यूं घर ढूंढना ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या दोनों एक कमिटेड रिलेशनशिप में है. दोनों का साथ में लगातार दिखना इन अटकलों को सही तो साबित करता है लेकिन वरुण के परिवार ने अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की है.
याद दिला दें, कुछ दिन पहले नताशा दलाल के पिता की बर्थडे पार्टी थी. अब उस पार्टी में वरुण धवन के अलावा करण जौहर भी देखे गए थे. हैरानी इस बात की रही कि उस पार्टी में वरुण के माथे पर टीका लगा हुआ था. इसके चलते ये खबर वायरल हो चली थी कि वरुण और नताशा का रोका हो गया है. लेकिन इन खबरों को खुद वरुण धवन ने खारिज कर दिया था. उन्होंने ट्विटर पर बताया था, 'इससे पहले आप इन तस्वीरों को देख किसी नतीजे पर पहुंचे, मैं बताना चाहता हूं ये तस्वीर एक बर्थडे पार्टी की है'.
View this post on Instagram
शादी करने जा रहे वरुण-नताशा?Hey guys before u let ur imagination run wild it was a birthday party 🥳 wanted to clarify before any false news is spread cheers https://t.co/PPhvvMLUka
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2020
अब वरुण और नताशा तो जरूर अपने रिश्ते से इंकार कर रहे हैं लेकिन खबरों में तो दोनों की शादी की तारीख भी सामने आ गई है. स्पॉटबॉय की माने तो वरुण और नताशा इसी साल 22 मई को शादी कर सकते हैं. शादी थाइलैंड में करवाई जा सकती है.
जब डोनाल्ड ट्रंप के शाही डिनर में पहुंच गया बंदर, रहमान ने शेयर किया वीडियो
पंजाब की गलियों से निकल चंदू चायवाला बनने तक, ऐसी है चंदन की रियल लाइफ