scorecardresearch
 

कुली नं 1 में दिखेंगे कई बड़े सितारे, वरुण धवन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

वरुण ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कुली नं 1 के को-स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में जावेद जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव, साहिल वैद्य जैसे सितारों को देखा जा सकता है.

Advertisement
X
कुली नं 1 की स्टारकास्ट के साथ वरुण धवन
कुली नं 1 की स्टारकास्ट के साथ वरुण धवन

कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों को नुकसान पहुंचा है जिनमें वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नं. 1 भी शामिल है. इस फिल्म का भविष्य अधर में लटका है और मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक फैसला नहीं लिया है. हालांकि हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें कोरोना कनेक्शन साफ देखा जा सकता था. अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें फिल्म की दिलचस्प कास्ट मौजूद है.

जावेद जाफरी और परेश रावल जैसे कलाकार हैं फिल्म का हिस्सा

वरुण ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कुली नं 1 के को-स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में जावेद जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव, साहिल वैद्य जैसे सितारों को देखा जा सकता है. इस फोटो में वरुण धवन भी मौजूद हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट को देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में काफी कॉमेडी देखने को मिलेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

😷 #coolieno1 हम आएंगे हसाने... ये वादा रहा

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें कि वरुण धवन की ये फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कुली नं 1 का ही रीमेक है. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को भी वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म डेविड और गोविंदा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शुमार की जाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही जैसे सितारे नजर आए थे. वरुण की फिल्म कुली नं 1 को मई को रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा हो नहीं सका. वे इस फिल्म के अलावा सुनील खेत्रपाल की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement