बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर काफी कमाल का है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है और इसी क्रम में वरुण धवन ने भी एक ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."
वरुण धवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने वरुण धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है." रंगोली चंदेल, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अक्सर सपोर्ट करती रहती हैं. वह उनके खिलाफ लिखने वालों को भी खुलकर जवाब देने से चूकती नहीं हैं. बता दें कि कंगना खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं.
View this post on Instagram
रंगोली चंदेल के ट्वीट के तकरीबन 40 मिनट बाद वरुण धवन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "सतीश सर से लेकर हुसैन, राज और खास तौर से कंगना सब. और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम. शुभकामनाएं आपको." वरुण धवन ने जब रंगोली के ट्वीट का जवाब दिया तो रंगोली ने लिखा, "शुक्रिया सर" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए. हालांकि कई फैन्स ने इस ट्विटर चैट के दौरान रंगोली को ट्रोल भी किया.
क्योंकि जाहिर तौर पर वरुण लीडिंग कास्ट की तारीफ कर चुके थे, बावजूद इसके कंगना का नाम लिखने के लिए कहना खुद कंगना को ही ट्रोल करा गया. बात करें फिल्म जजमेंटल है क्या की तो यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी कर रहे हैं और इस फिल्म में शाहरुख खान के गेस्ट अपीयरेंस करने की भी खबरें हैं.