scorecardresearch
 

कंगना रनौत की तारीफ में वरुण धवन ने कहा- 'उनकी हिम्मत देख दंग रह जाता हूं'

एक्टर वरुण धवन दिनों अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कंगना रनौत की भी तारीफ की.

Advertisement
X
वरुण धवन जल्द ही कलंक में नजर आने वाले हैं.
वरुण धवन जल्द ही कलंक में नजर आने वाले हैं.

एक्टर वरुण धवन दिनों अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कंगना रनौत की भी तारीफ की. वरुण धवन ने कंगना की तारीफ में कहा, "मैं कंगना की हिम्मत देखकर दंग रह जाता हूं."

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक, वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में कहा, "आजकल हर फिल्म के साथ कुछ ना कुछ विवाद जुड़ा होता है. फिल्म जुड़वा के दौरान भी हुआ. लेकिन मेरा मानना है कि फिल्म मणिकर्णिका के दौरान कंगना ने जैसे हिम्मत दिखाई वो तारीफ के काबिल है. अच्छा तरीका है. मैं कंगना की हिम्मत देखकर दंग रह जाता हूं. वो जिस तरह से विवादों से निपटती हैं वो काफी दमदार है."

वरुण ने कहा, "मैं कंगना और करण के बीच के विवाद के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. करण और कंगना का विवाद तो टाइम पास (नेपोटिजम वाला विवाद ) चल रहा है, वह अलग है. अभी जो करण और कंगना का चल रहा है, उसमें मजा आ रहा है, यह उनका पर्सनल विवाद नहीं है."

Advertisement

View this post on Instagram

#KALANK 9 days left is what I am screaming 😱

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण धवन की फिल्म कलंक की बात करें तो ये 17 अप्रैल को देशभर में रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया है. करण जौहर इसे प्रोड्यूस किया है. कलंक में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement