scorecardresearch
 

शाहिद के गुस्से के बाद वरुण धवन का सहारा, अवॉर्ड शो में इस गाने पर किया परफॉर्म

शाहिद कपूर हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, लेकिन कबीर सिंह में एक्टिंग के लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया. इससे वह काफी नाराज हो गए और फंक्शन बीच में ही छोड़कर चले गए थे.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर कबीर सिंह हाल ही में एक अवॉर्ड शो में 'कबीर सिंह' मोड पर आ गए. खबर है कि जब उन्हें पिंकविला के मुताबिक, शाहिद कपूर एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, लेकिन कबीर सिंह में एक्टिंग के लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया. इससे वह काफी नाराज हो गए और फंक्शन बीच में ही छोड़कर चले गए. अब खबर है कि ऑर्गनाइजर्स ने उनकी जगह वरुण धवन को बतौर परफॉर्मर साइन किया.

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "वरुण धवन को इस शो के लिए बतौर शाहिद कपूर का रिप्लेसमेंट लाया गया. वरुण धवन वो पूरी परफॉर्मेंस करेंगे जिसे शाहिद कपूर को करना था. जब शाहिद नाराज नजर आए तब उन्होंने वरुण धवन से संपर्क किया और वह इस पर लगभग तुरंत ही राजी हो गए. उन्होंने तकरीबन एक दिन का वक्त लिया और डांस क्रू के साथ प्रैक्टिस करके इस एक्ट को अंजाम दिया."

Advertisement

View this post on Instagram

☀️ SHINE 📸 @rohanshrestha Styled by @the.vainglorious

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

☀️ market mein utra launda

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें कि ये एपिसोड न्यू ईयर ईव पर टेलिकास्ट किया जाएगा. वरुण धवन ने इस शो में अपनी अपकमिंग फिल्म के गाने पर डांस करने का फैसला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, "वरुण धवन ने टीम से पूछा कि यदि वह अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के गाने पर परफॉर्म करें तो क्या इसमें वह संतुष्ट हैं?" शाहिद के गु्स्से के बाद सकते में आ चुकी टीम इस पर तुरंत ही राजी हो गई.

वरुण धवन की आने वाली फिल्में

बात करें वरुण धवन की आने वाली फिल्मों की तो इनमें कुली नंबर 1 और स्ट्रीट डांसर 3डी शामिल हैं. स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म में वरुण धवन एक बार फिर से जबरदस्त डांस मूव्स करते नजर आएंगे. इससे पहले वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म एबीसीडी 2 में डांस करते नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement