करण जौहर की मल्टीस्टारर कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें फिल्म के भव्य और खूबसूरत सेट की झलक देखने को मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसे महंगे सेट में से बताया जा रहा है. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें फिल्म के सेट को लेकर की जा रही तैयारी को दिखाया गया है.
वरुण धवन फिल्म में जफर का किरदार निभा रहे हैं. वीडियो में वे कलंक के बड़े सेट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण ने बताया कि फिल्म के सेट को डिजाइनर अमृता महल ने तैयार किया है. इसकी कहानी आजादी से पहले 1945 के बैकड्रॉप पर आधारित है जिसमें हुसनाबाद नाम के टाउन को दिखाया जाएगा. फिल्म के हुसनाबाद टाउन को 700 लोगों ने 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. इस दौरान वरुण ने फिल्म में अपने रहने से लेकर चाय पीने तक की जगह को दिखाया.
A world of love, longing & relationships that go beyond reasoning! #KalankTrailer out now - https://t.co/a5XYyEtB80 @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #Kalank
— Karan Johar (@karanjohar) April 3, 2019
The power of eternal love unravels soon. #KalankTrailer out today. Stay tuned!♥@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #Kalank pic.twitter.com/iKny7KcpsX
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 3, 2019
Are you ready to immerse yourself in the journey of eternal love?❤ #KalankTrailerTomorrow @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #Kalank pic.twitter.com/UrYTQrOT0z
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 2, 2019
वीडियो में सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने बताया, ''आज तक मैंने इतना बड़ा सेट नहीं देखा है. ये सेट देवदास फिल्म के सेट से भी बड़ा है.'' वरुण ने बताया कि 60 लाइटमैन, 300 एक्स्ट्रा और 500 डांसर, लगभग 1000 लोग हमेशा सेट पर हमेशा रहते हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने कहा था- ''हमारी सारी फिल्में हमारे लिए खास है लेकिन कलंक के बारे में कहना चाहूंगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमर्शियल सक्सेस से परे है क्योंकि ये फिल्म मेरे पिता का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है.''
फिल्म में वरुण धवन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त जैसे सितारों ने भी काम किया है. इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 22 साल बाद साथ में दिखाई देगी. गौरतलब है कि दोनों ने आखिरी बार 1997 में महानता फिल्म में काम किया था.