एक्टर वरुण धवन ने लॉकडाउन के बीच अपनी भतीजी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. शनिवार को वरुण ने केक कट कर अपनी भतीजी का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसके साथ खूब मस्ती भी की. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर दिखाया है कि आखिर किस अंदाज में ये बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ.
वरुण ने भांजी का बर्थडे किया सेलिब्रेट
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की हैं. फोटो में वरुण अपनी भतीजी का बर्थडे मना रहे हैं. एक तरफ पहली फोटो में वरुण की भतीजी उनके साथ मस्ती करती दिख रही है तो वही दूसरी फोटो में वरुण, छोटी नियारा संग केक कट कर रहे हैं. दोनों ही फोटो काफी क्यूट हैं और वरुण और नियारा की मजबूत बॉन्डिंग का गवाह हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों फोटो इस समय वायरल हैं. फैन्स भी वरुण की भतीजी को बर्थडे विश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
छोटी बच्ची ने सोनू सूद से बोला- मम्मी को नानी के घर भेज दो, मिला मजेदार जवाब
हमारी बहू सिल्क की कास्ट के लिए राहत की खबर, निर्माताओं को देनी होगी पेमेंटबता दें कि नियारा, वरुण के भाई रोहित धवन की बेटी हैं. वरुण ने पहले भी कुछ मौकों पर नियारा संग फोटोज शेयर की हैं. वैसे इस लॉकडाउन में वरुण सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो कभी अपनी एक्सरसाइज करते हुए फोटो शेयर करते हैं तो कभी योग करते हुए.
कुली नंबर 1 में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वरुण पहली बार सारा अली खान संग काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही कर रहे हैं. इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन ये रिलीज कब होगी इसका आइडिया किसी को नहीं क्योंकि कोरोना के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई है.