खबर पक्की है. जी हां, शाहरुख खान पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर बैन लग गया है. न सिर्फ शाहरुख बल्कि अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी भी फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सेट पर फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह बैन कर दिया है.
यह फैसला फिल्म की डायरेक्टर फराह खान और प्रोड्यूसर ने मिलकर लिया है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि शूटिंग के दौरान फिल्म का कोई लुक लीक हो. फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'बीते दिनों शूटिंग के लिए कुछ बैकग्राउंड डांसर्स को बाहर से बुलाया गया था. बताया जाता है कि उनमें से किसी ने शूटिंग के दौरान कुछ फोटो क्लिक की, जिससे फिल्म प्रोड्यूसर्स नाराज हो गए. वे नहीं चाहते कि अभी फिल्म का कोई भी सीन लीक हो. इसलिए उन्होंने सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.'
हालांकि बताया जाता है कि यह बैन इससे पहले भी था, लेकिन हाल की घटना के बाद इस बैन को गंभीरता से लिया गया है.