scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप के लिए 'एल्विन कालीचरण' बनेंगे शाहरुख खान!

कभी शाहरुख खान और करण जौहर कैंप के मुखर आलोचक रहे बागी छवि वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अब ट्रैक बदल लिया है. स्टार इमेज को नकार असल एक्टर्स के साथ फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप अपने एक पुराने सपने को शाहरुख के जरिए फिर से जिंदा करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप, शाहरुख खान
अनुराग कश्यप, शाहरुख खान

कभी शाहरुख खान और करण जौहर कैंप के मुखर आलोचक रहे बागी छवि वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अब ट्रैक बदल लिया है. स्टार इमेज को नकार असल एक्टर्स के साथ फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप अपने एक पुराने सपने को शाहरुख के जरिए फिर से जिंदा करने की तैयारी में हैं.

हम बात कर रहे हैं फिल्म 'एल्विन कालीचरण' की. बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म को जब बरसों पहले अनुराग कश्यप ने लिखा था, तब अनिल कपूर लीड रोल में थे. मगर फिल्म शुरुआती हिचकोलों के बाद बंद हो गई थी. अब अनुराग इसे नए सिरे से शाहरुख खान के साथ बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अनुराग की मौजूदा फिल्म 'बॉम्बे वैलवेट' के पूरा होने के बाद शुरू होगी.

'बॉम्बे वैलवेट' राइटर ज्ञान प्रकाश के उपन्यास 'मुंबई फैबल्स' पर आधारित है. इसमें रणबीर कपूर मुंबई के एक स्ट्रीट फाइटर के रोल में नजर आएंगे. जबकि नामी डायरेक्टर प्रॉड्यूसर करण जौहर विलेन की भूमिका में होंगे. फिल्म की एक्ट्रेस हैं अनुष्का शर्मा, जो एक जैज सिंगर का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग श्रीलंका में हो रही है. पिछले दिनों इस फिल्म का जिक्र अनुष्का की लिप सर्जरी को लेकर उठे हो हल्ले के बाद आया था. अनुष्का का कहना था कि उन्होंने 'बॉम्बे वैलवेट' के रोल के लिए टेंपरेरी तौर पर लिप्स बड़े करवाए हैं.

Advertisement

बहरहाल बात करें एल्विन कालीचरण की, तो यह उस दौर में लिखी गई कहानी है, जब अनुराग इंडस्ट्री में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे. सौरभ शुक्ला के साथ 'सत्या' लिखने के बाद अनुराग ने अपने तईं फिल्म बनाने का फैसला किया था. नतीजतन, सामने आई थी फिल्म 'पांच', जो सेंसर बोर्ड से विवाद के चलते कभी रिलीज नहीं हो सकी. उसके बाद बनी फिल्म ब्लैक फ्राईडे भी कोर्ट केस में उलझी रही और काफी मुश्किलों के बाद रिलीज हुई.

फिल्म एल्विन कालीचरण एक ऐसे फकीराना तबीयत वाले शख्स की कहानी है, जिसका आशियाना एक खाली खराब फ्रिज है, वह भी एल्विन ब्रैंड की. इसी वजह से उसका नाम एल्विन कालीचरण पड़ जाता है. फिल्म में हरियाणवी अंदाज की डार्क कॉमेडी है. खुद अनुराग कश्यप कई अनौपचारिक चर्चाओं में इस कहानी को अपने दिल के बेहद करीब बता चुके हैं. अब देखना यह है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार्स के साथ उनकी जुगलबंदी पर्दे पर क्या रंग दिखाती है.

Advertisement
Advertisement