सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विक्की कौशल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. विक्की कौशल सैनिक के रोल में शानदार अदाकारी करते नजर आए हैं. फिल्म के कई डॉयलाग भी दमदार हैं. 2 मिनट 24 सेकेंड का ट्रेलर देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक इरादों को असफल करने में शहीद हुए जवानों के परिवारों का दर्द भी बखूबी दिखाया गया है.
ये हैं फिल्म के टॉप 6 संवाद:
1. फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का अंतर होता है. अगर मैं अपने देश और अपने भाइयों के लिए अब नहीं लड़ा तो अपनी नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा.
2. सर, आई प्रॉमिस यू, आप मुझे कहीं भी भेज दीजिए. मैं अपने हर एक सिपाही को जिंदा वापस लेकर आऊंगा.
3. पाकिस्तान जो भाषा समझता है, उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है... सर, सर्जिकल स्ट्राइक.
4. ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.
5. वक्त आ गया है खून का बदला खून से लेने का, इंडियन आर्मी ने ये जंग शुरू नहीं की थी लेकिन हम खत्म करेंगे.
6. उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर.
7. अपनी 72 हूरों को हमारा सलाम कहना, बोलना दावत पर हमारा इंतजार करें. आज बहुत सारे मेहमान भेजने वाले हैं.
Aaj tak hamari सहनशीलता ko hamari कमज़ोरी samjha jaata tha, magar ab nahi.
Ye naya हिंदुस्तान hai, ye हिंदुस्तान ghar mein घुसेगा bhi aur मारेगा bhi!! #URITrailer out now! https://t.co/7j55djHnQQ@vickykaushal09 @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @AdityaDharFilms
— RSVPMovies (@RSVPMovies) December 5, 2018
फिल्म 2 साल पहले कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है. फिल्म 11 जनवरी, 2019 को देशभर में रिलीज होगी. बता दें, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई करने की मांग होने लगी थी. उरी हमले के कुछ दिनों बाद 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे. नियंत्रण रेखा के बाहर इस जांबाज कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था. बाद में भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी. स्ट्राइक से जुड़े वीडियो भी सामने आए थे. हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत के दावे पर पाकिस्तान ने सवाल उठाया था. भारत में भी कुछ राजनीतिक दलों ने सवाल उठाया था.