scorecardresearch
 

दूसरे हफ्ते भी जारी है उरी की शानदार कमाई, 8 दिनों में बटोरे इतने करोड़

Uri The Surgical Strike official box office collection Day 8 बॉक्स ऑफिस पर उरी की कमाई काफी शानदार रही है. एक हफ्ते में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. के लिए काफी शानदार साबित हुआ. इस दौरान टिकट खिड़की पर चार फिल्मों ने जमकर पैसे कमाए.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

विक्की कौशल के लिए साल 2018 शानदार रहा था. फिल्म संजू, लस्ट स्टोरीज, लव पर स्क्वाएर फीट और राजी में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई. साल 2019 में भी उन्होंने अपनी लय को पूरी तरह से बरकरार रखा है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बॉक्स ऑफिस पर करिश्माई कमाई कर रही है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग की सराहना की जा रही है. फिल्म की कहानी 2016 में भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिनों में 75 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही तरण आदर्श ने ये भी बताया है कि फिल्म आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई इसी तरह बरकरार रहेगी. बता दें कि फिल्म ने 5 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. शुक्रवार को फिल्म ने 7.60 करोड़ कमाए. फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई 78.54 करोड़ हो चुकी है.

Advertisement

राजी, बधाई हो से आगे निकली URI, क्या 100 करोड़ कमाएगी फिल्म?

View this post on Instagram

Our josh is high! How’s yours? March with us to a theatre near you. Book your #URITheSurgicalStrike tickets now! @yamigautam #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @RSVPMovies @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

एक commando की भूमिका निभाना इतना मुश्किल रहा, तो एक commando का जीवन जीना कितना मुश्किल होगा। सलाम है हमारे देश के असली Heroes को! #ArmyDay #JaiHind 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Jan Cover Story || Behind the scenes. @elleindia

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

टौरेंट पर URI डाउनलोड करेंगे तो विक्की-यामी से मिलेगा ये ज्ञान, वीडियो वायरल

बाकी फिल्मों पर पड़ा असर

यहां तक की उरी की कमाई का असर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों पर भी पड़ रहा है. जहां एक तरफ साल की शुरुआत से ही जोरदार कमाई कर रही रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की कमाई धीमी हो गई, वहीं हाल ही में रिलीज हुई Why Cheat India को भी ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं. इस फिल्म की शानदार कमाई से गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फ्रॉड सैय्यां पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

Advertisement

आगे रिलीज हो रहीं फिल्मों के लिए चुनौती

जिस तरह से उरी लगातार परफॉर्म कर रही है ऐसे में ये अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों के लिए भी एक चुनौती साबित हो सकती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे और कंगना रनौत की मणिकर्णिका को विक्की कौशल की उरी से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement