विक्की कौशल के लिए साल 2018 शानदार रहा था. फिल्म संजू, लस्ट स्टोरीज, लव पर स्क्वाएर फीट और राजी में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई. साल 2019 में भी उन्होंने अपनी लय को पूरी तरह से बरकरार रखा है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बॉक्स ऑफिस पर करिश्माई कमाई कर रही है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग की सराहना की जा रही है. फिल्म की कहानी 2016 में भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिनों में 75 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही तरण आदर्श ने ये भी बताया है कि फिल्म आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई इसी तरह बरकरार रहेगी. बता दें कि फिल्म ने 5 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. शुक्रवार को फिल्म ने 7.60 करोड़ कमाए. फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई 78.54 करोड़ हो चुकी है.
#UriTheSurgicalStrike is a force to reckon with at the BO... Remains the first choice of moviegoers, eclipsing the biz of all films [new and holdover titles]... Day 8 is almost at par with Day 1 👍👍👍... [Week 2] Fri 7.60 cr. Total: ₹ 78.54 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2019
#UriTheSurgicalStrike benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 8
Should breach ₹ 💯 cr mark in Weekend 2, as per current trending... Indeed, Week 2 has commenced with solid josh... #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2019
राजी, बधाई हो से आगे निकली URI, क्या 100 करोड़ कमाएगी फिल्म?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टौरेंट पर URI डाउनलोड करेंगे तो विक्की-यामी से मिलेगा ये ज्ञान, वीडियो वायरल
बाकी फिल्मों पर पड़ा असर
यहां तक की उरी की कमाई का असर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों पर भी पड़ रहा है. जहां एक तरफ साल की शुरुआत से ही जोरदार कमाई कर रही रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की कमाई धीमी हो गई, वहीं हाल ही में रिलीज हुई Why Cheat India को भी ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं. इस फिल्म की शानदार कमाई से गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फ्रॉड सैय्यां पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
आगे रिलीज हो रहीं फिल्मों के लिए चुनौती
जिस तरह से उरी लगातार परफॉर्म कर रही है ऐसे में ये अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों के लिए भी एक चुनौती साबित हो सकती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे और कंगना रनौत की मणिकर्णिका को विक्की कौशल की उरी से कड़ी टक्कर मिल सकती है.