scorecardresearch
 

ट्विटर पर 'डीडीएलजे' के 20 साल का जश्न

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने मंगलवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
X
काजोल और शाहरुख खान
काजोल और शाहरुख खान

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने मंगलवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं.

इसके चलते ट्विटर ने फिल्म के ट्विटर पेज पर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म का जश्न मनाया है. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के ट्विटर पृष्ठ पर रंगीन गुब्बारे नजर आ रहे हैं. लोकप्रिय फिल्म को कई बधाई संदेश भी मिल रहे हैं. लोगों ने हैशटैग के साथ ट्विटर पर बधाई दी, आजकल भारत में इसका काफी प्रचलन है. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर निर्माताओं ने 'मेकिंग ऑफ डीडीएलजे' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की है. इस एक घंटे की डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के सभी कलाकारों के इंटरव्यू हैं.

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई. फिल्म में मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल जैसे सितारों ने भी अपने अभिनय का परिचय दिया है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement