बॉलीवुड एक्ट्रेस-लेखक ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं. ट्विंकल कई मुद्दों पर अपनी खुलकर राय भी रखती हैं. अब ट्विंकल ने अपने कजिन करण कपाड़िया के साथ एक थ्रोबैक इमेज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में ट्विंकल और करण के अलावा डिंपल भी मौजूद हैं.
तस्वीर के साथ-साथ ट्विंकल ने एक मैसेज भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'आपने अपने परिवार के साथ जहां से शुरुआत की थी वो आप ढूंढ़ सकते हैं. हम दोनों एक दूसरे का सहारा हैं'. ट्विंकल खन्ना ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें पहली तस्वीर काफी पुरानी है और दूसरी तस्वीर हाल-फिलहाल की है.
View this post on Instagram
Advertisement
ट्विंकल ने इससे पहले सितंबर में भी करण कपाड़िया को बर्थडे विश किया था. इस मौके पर उन्होंने करण के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी.
View this post on Instagram
Happy birthday @karankapadiaofficial Love you loads-yesterday and forever #BirthdayBoy
मालूम हो कि करण कपाड़िया ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया था. फिल्म को पब्लिक की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी. अक्षय ने ब्लैंक के प्रमोशन के लिए अली अली एक गाना भी किया था. लेकिन करण ने इस पर कहा था, 'मैंने अपने दम पर यह फिल्म हासिल की है. इसमें मेरी गलती नहीं है कि मेरे रिलेटिव फिल्मी हैं और वो मुझे प्रमोट कर रहे हैं.'