सोनम कपूर अपनी अगली फिल्म जोया फैक्टर की रिलीज में बिजी हैं. फिल्म के प्रचार के लिए वह कई वीडियो भी शेयर कर रही हैं. अब ट्विंकल खन्ना को अपने बेटे आरव के सपनों की चिंता होने लगी है. सोनम कपूर ने ट्विंकल खन्ना की एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, शुक्रिया अपना अंधविश्वास हमारे साथ शेयर करने के लिए. उम्मीद करते हैं लक आपके साथ है.
वीडियो में ट्विंकल कह रही है, मेरा लकी चार्म कंपास ऐप है. इसे मैंने अपने फोन पर डाउनलोड किया है. मैं लंदन में हूं और जब मैंने अपने बेटे के कमरे को खोजा और मैंने जब उससे कहा कि बेटा आपका सिर सही दिशा में है? मैंने कंपास निकाला तो देखा उसका सिर नॉर्थ में था. वास्तु के मुताबिक, इसमें कुछ दिक्कत थी. उसे मांस खाने वाले बैक्टीरिया द्वारा खाया जा रहा था. मैं चुप नहीं रह सकती थी, लेकिन उसका तकिया बदल दिया और अब मैं खुश हूं. आप महिला को भारत से बाहर ले जा सकते हो, लेकिन वास्तु शास्त्र को उससे बाहर नहीं कर सकते.
Wishing @sonamakapoor all the best for #TheZoyaFactor - Big hug! https://t.co/7ZOXA1MHnX
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 18, 2019
अनन्या ने कहा, मेरा जोया फैक्टर है कि हर फ्लाइट से पहले मैं अपनी अंगुलियां चटकाती हूं. मुझे लगता है कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मेरे साथ कुछ गलत होगा. सोनम ने इस वीडियो को शेयर किया है और इसे ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, जोया सोलंकी की तरफ से आपको बेस्ट ऑफ लक.
The student’s here with her lucky charm too! Thanks a lot @ananyapandayy! Zoya Solanki wishes you all the luck!#WhatsYourLuckyCharm #TheZoyaFactor pic.twitter.com/zqbMpTl4OB
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 18, 2019
सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 2.30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म इसी नाम पर बेस्ड किताब पर आधारित है. जिसे अनुजा चौहान ने लिखा है. मूवी का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. सोनम कपूर की दुलकर संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है.