ट्विंकल खन्ना भले ही बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन सुर्खियों में जरूर रहती हैं. एक्ट्रेस से लेखिका और फिर प्रोड्यूसर बनी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करतीं वहीं ट्विंकल सोशल मीडिया पर बेटी नितारा संग बिताए समय की तस्वीरें और वीडियो जरूर पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में ट्विंकल ने बेटी नितारा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक हॉरर फिल्म का सीन रीक्रिएट कर रही हैं. इस वीडियो में नितारा अपने बालों को खोलकर खड़ी हैं और सीढ़ियों की तरह देख रही हैं. सीढ़ियों से उन्हीं के जैसी दिखने वाली लड़की, जिसका चेहरा उसके बालों से ढका है, चलकर आती है और उनके सामने खड़ी हो जाती है.
ट्विंकल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक विन-विन सिचुएशन की शब्दकोष में परिभाषा यही होती है. जब वो (बच्चे) स्लीपओवर करना चाहते हैं और आपको हॉरर फिल्म के सीन रीक्रिएट करने को मिल जाएं. #Typewriter'
View this post on Instagram
बता दें कि टाइपराइटर नेटफ्लिक्स की सीरीज है. इसे डायरेक्टर सुजॉय घोष ने बनाया है. इस सीरीज में एक्टर पूरब कोहली, पॉलोमी घोष और समीर कोचर ने मुख्य किरदार निभाए थे.
ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी बेटी नितारा की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. नितारा कैमरे के सामने आने से शर्माती हैं इसलिए उसकी तस्वीरों में बहुत ही उनकी शक्ल आपको देखने को मिलेगी. बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार संग शादी की थी. उनका बड़ा बेटा आरव 17 साल का है और बेटी नितारा 6 साल की हैं.