scorecardresearch
 

जब ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर से पूछा MNS का मतलब...

अपने अनोखे जवाबों के लिए फेमस हो चुकी अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक इवेंट के दौरान करण जौहर से एक ऐसा सवाल पूछा कि वह सन्न रह गए.

Advertisement
X
ट्वि‍ंकल खन्ना
ट्वि‍ंकल खन्ना

अक्षय कुमार जहां पर्दे पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना की हाजिर जवाबी भी कम नहीं है. ट्विटर पर 'MrsFunnyBones' के नाम से पॉपुलर ट्विंकल खन्ना ने अपने इस टैलेंट का एक और परिचय हाल ही में दिया है.

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपनी दूसरी बुक 'लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' लॉन्च की है. इसी के लिए करण जौहर और ट्विंकल स्टेज पर थे. बातचीत के दौरान झटके से ट्विंकल ने करण से पूछ लिया- अच्छा करण ये बताओ कि MNS का फुल फॉर्म क्या है?

यह सवाल सुनते ही दर्शकदीर्घा में बैठे लोग ठहाके मारकर हंसने लगे और तभी करण ने कहा, 'मुझे PMS का मतलब पता है और मैं अभी उसी के दौर से गुजर रहा हूं. मैं कोई भी पॉलिटिकली सही या गलत जवाब नहीं देना चाहता. मैं शांत रहना चाहूंगा, क्योंकि आजकल मैं ऐसा ही हूं. मैं आजकल लो प्रोफाइल मेंटेन कर रहा हूं.'

Advertisement

करण जौहर के साथ कॉफी पीते हुए क्या बोले अक्षय...

गौरतलब है राज ठाकरे की MNS पार्टी ने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेने की वजह से रिलीज में मुश्किल खड़ी कर दी थी.

वहीं ट्विंकल खन्ना की बुक लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार, उनका बेटा आरव, मां डिंपल कपाड़िया के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं. इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , करण जौहर, आर. बाल्की, सोनाली बेंद्रे, शबाना आजमी, स्वानंद किरकिरे खास रहे.

Advertisement
Advertisement