डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर आने वाले इस रियलिटी शो के अंतिम राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा पहुंचे थे. इस शो को बिशाल शर्मा ने अपने नाम कर लिया. वे इस महामुकाबले के विजेता चुने गए. बिशाल असम के रहने वाले हैं. वे लाइववायर परफॉर्मर हैं. बिशाल ने अपने चंचल स्वाभाव से जजों का दिल जीत लिया.
बिशाल को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए और एक टॉफी भेंट की गई, जबकि उनके मेंटर को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया. बिशाल को असम से बड़े स्तर पर समर्थन मिला.

अंतिम राउंड में चारों कंटेस्टेंट ने मिलकर डांस परफॉर्म किया था. ये इनकी आखिरी प्रस्तुति थी. इस शो के जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु हैं. फिनाले में वरुण धवन भी पहुंचे. सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से न सिर्फ जजों का बल्कि दर्शकों का भी दिल चुरा लिया. हरियाणा की वैष्णवी फिनाले के लिए बहुत एक्साइटेड थीं. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वो फिनाले तक पहुंचेगी. वो 5 साल की हैं.
टीवी का ये शो अब भी नंबर वन, सुपर डांसर टॉप-3 में
शो को अंतिम रूप देने से पहले होस्ट जय भानुशाली ने कंटेस्टेंट को मंच पर बुलाया और अपने वादे के मुताबिक उन्हें ढेरों गिफ्ट दीं.
इस शो में कपिल शर्मा के शो फैमिली नाइट विद कपिल शर्मा को भी प्रमोट किया गया. ये शो 25 मार्च से शुरू हो रहा है. शो को कीकू शारदा ने प्रमोट किया. शो के दौरान गीता कपूर ने भी डांस परफार्म किेया.