टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' के कारण चर्चा में हैं. वो शो से लंबा ब्रेक लेने जा रही हैं. कसौटी जिंदगी की में वो विलेन के रोल में थीं. उन्होंने एक लाइव वीडियो में शो छोड़ने के बारे में बताया. हिना के शो छोड़ने के पीछे एक खास वजह है. दरअसल, हिना फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. मार्च से शो में उनका अपीरियंस नहीं होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान ने एक साथ तीन प्रोजेक्ट साइन किए हैं. इनमें से एक इंटरनेशनल भी है. हिना ने बताया कि वो जल्द ही शो में वापस आएंगी. वो कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर भी चलेंगी. उनकी डेब्यू फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिव में दिखाई जाएगी. फिल्म को हुसैन खान डायरेक्ट करेंगे. इसमें वो स्ट्रॉन्ग वुमैन का किरदार निभाएंगी. उनका रोल जिम्मेदार और आत्मनिर्भर लड़की का है. फिल्म की कहानी 1990 के कश्मीर के बैकग्राउंड पर है.
View this post on Instagram
She was like a breath of fresh air... Outfits: @purvi.doshi @instagladucame
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में हिना खान ने अपने कई सारे प्रोजेक्ट को लेकर चिंता जाहिर की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'लोग मेरे कोमोलिका के कैरेक्टर को खूब प्यार दे रहे हैं. ये मेरी लाइफ का न्यू फैज है. नया करैक्टर है. नई शुरुआत है लेकिन इसके अलावा भी कई सारी चीजे हैं करने को. इसके अलावा, मैंने एक फीचर फिल्म के लिए शूटिंग की है और मेरे पास कुछ और प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं. मुझे नहीं पता इतना सब मैं कैसे मैनेज करूंगी. इसलिए मैं थोड़ी सी नर्वस हूं और थोड़ा चिंतित हूं. जब आपके पास एक साथ बहुत सी चीजें होती हैं तो एक एक्टर के तौर पर ये थोड़ा मुश्किल होता है. आगे देखते हैं कि लाइफ मुझे कहां लेकर जाती है.'