scorecardresearch
 

सेक्सुअलिटी पर ट्रोल करना पड़ा भारी, करण जौहर ने यूजर को दिया मजेदार जवाब

फिल्ममेकर करण जौहर की सेक्सुअलिटी हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. ट्विटर पर एक यूजर ने करण जौहर को उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर की सेक्सुअलिटी हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. अब ट्विटर पर एक यूजर ने करण जौहर को उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि यूजर ने जो ट्वीट किया था अब उसे डिलीट कर दिया गया है. उस ट्वीट में लिखा था- करण जौहर की जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए.

ट्रोलर के इस ट्वीट का करण ने व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया. करण जौहर ने लिखा- The Gay. करण ने इसे री-ट्वीट करते हुए लिखा, "आप वास्तव में ऑरिजिनल जीनियस हैं. इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे? आज ट्विटर पर सबसे अनुकूल मुद्दा उठाने के लिए आपका धन्यवाद."

पिछले दिनों अरबाज खान के शो में करण जौहर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा था- ''पहले जब मैं ट्रोल होता था मैं अपसेट होता या गुस्सा होता. लेकिन अब मैं इस स्थिति को शानदार मनोरंजन के तौर पर लेता हूं. हर सुबह जब मुझे ट्रोल किया जाता है तो ये मुझे एंटरटेन करता है.''

Advertisement

''आप मुझसे बात कर सकते हैं लेकिन इसे ऐसा बनाने की जरूरत नहीं है कि मुझे बीमारी है या मेरे साथ कुछ गलत है. मुझे चुप हो जाना चाहिए क्योंकि तुम्हें लगता है कि मैं गे हूं. तो तुम्हे चुप हो जाना चाहिए क्योंकि तुम्हारी जिंदगी ही नहीं है. मैं इसे इस तरीके से देखता हूं.''

वर्कफ्रंट की बात करें करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने भी खास कमाई नहीं की. अब 2020 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो रही है. जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं.

Advertisement
Advertisement