एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टोटल धमाल' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में पूरी स्टारकास्ट एक साथ दिख रही है. पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी अनाउंसमेंट की गई है. ट्रेलर इसी महीने 21 जनवरी को रिलीज होगा. पोस्टर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी किसी जंगल के इर्द-गिर्द दिखाई जाएगी. टाइटल की तरह ही कॉमेडी धमाल होने की उम्मीद है.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में हैं. अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "आज से होगा सिर्फ टोटल धमाल. सबसे खतरनाक एडवेंचर के लिए तैयार रहें. 21 जनवरी को ट्रेलर आउट होगा."
View this post on Instagram
Advertisement
Aaj se hoga sirf #TotalDhamaal. Gear up for The Wildest Adventure Ever!! Trailer out on 21st Jan.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टोटल धमाल 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. धमाल में अरशद वारसी, जावेद, रितेश देशमुख थे. बता दें कि इस फिल्म की 3 तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें माधुरी और अनिल स्टंट सीन करते हुए दिख रहे हैं. एक तस्वीर में अनिल और माधुरी हवा में उड़ते नजर आए. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. इंद्र कुमार कई मनोरंजक फ़िल्में दे चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की 2019 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. उनकी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर आधारित बताई जा रही है. इसके अलावा अजय "चाणक्य" और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में दिखेंगे.
वहीं अनिल कपूर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर और राज कुमार राव और जूही चावला मुख्य किरदार में हैं.