ये स्टार कर रहा बीमारी में इरफान की मदद, कचरा फैलाने पर खानी पड़ी थी डांट, अब विराट-अनुष्का को भेजा कानूनी नोटिस, अचानक अमीर हुईं 5 अभिनेत्रियां, US में ऐसे चलता था सेक्स रैकेट, कृष्णा का रिएक्शन- मेरे बीमार बेटे को देखने तक नहीं आए मामा गोविंदा, IIFA में महमूद के गाने "हम काले हैं तो क्या हुआ" पर यूं नाचे अर्जुन कपूर- पढ़ें 23 जून की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
ये स्टार कर रहा बीमारी में इरफान की मदद, लंदन वाले घर की दी चाबी
इरफान खान और उनका परिवार इस समय बुरे वक्त से गुजर रहा है. इरफान पिछले तीन महीने से न्यरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में शरीर में ट्यूमर बन जाते हैं. इरफान लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे समय में बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा कलाकार इरफान की मदद और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है. लेकिन शाहरुख खान ने जो इरफान के लिए किया वह बहुत चुनिंदा लोग ही करते हैं.कचरा फैलाने पर खानी पड़ी थी डांट, अब विराट-अनुष्का को भेजा कानूनी नोटिस
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा, अरहान सिंह नाम के शख्स को सड़क पर कचरा फैलाने के लिए डांटते हुए नजर आ रही थीं. अब अरहान ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेज दिया है. अरहान ने आज तक से कहा कि मैं इस मामले पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहता. मुझे अभी उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए.
अचानक अमीर हुईं 5 अभिनेत्रियां, US में ऐसे चलता था सेक्स रैकेट
टॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां किस तरह इवेंट के नाम पर अमेरिका जाती थीं और देह व्यापार में शामिल होकर पैसा कमाती थीं, इसका खुलासा परत-दर-परत हो रहा है. पांच ऐसी अभिनेत्रियों सामने आई हैं, जो रातोंरात इस गलत काम से अमीर बन गईं. जानिए कैसे?
कृष्णा का रिएक्शन- मेरे बीमार बेटे को देखने तक नहीं आए मामा गोविंदा
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच फिर से अनबन हो गई है. कुछ दिनों पहले कृष्णा-कश्मीरा ने अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाया था. बर्थडे पार्टी में भी गोविंदा का परिवार नहीं दिखा था. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अनबन का खुलासा करते हुए कहा, ''हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला. बर्थडे पार्टी के दिन हम लंदन में थे. वैसे भी हमें बुलाया ही नहीं गया था और बुलाते तो भी हम नहीं जाते." सुनीता के बयान पर अब कॉमेडियन कृष्णा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
IIFA में महमूद के गाने "हम काले हैं तो क्या हुआ" पर यूं नाचे अर्जुन कपूर
बॉलीवुड के सुपरमैन अर्जुन कपूर जिस भी इवेंट में पहुंच जाते हैं अपनी ऊर्जा और उत्साह से इसमें चार चांद लगा देते हैं. हमने उन्हें सोनम कपूर की शादी में रणवीर सिंह के साथ बेपरवाह डांस करते देखा था. अब उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें अर्जुन महमूद के गाने पर डांस कर रहे हैं. यह वीडियो आईफा 2018 का है जहां अर्जुन भी शिरकत करने पहुंचे थे.