scorecardresearch
 

कोरोना की वजह से टॉम क्रूज का मिशन हुआ इम्पॉसिबल, सामने आई नई रिलीज डेट

इससे पहले फरवरी में इसका प्रोडक्शन का काम रोका गया था. उस समय टॉम क्रूज और डायरेक्टर क्रिस्टफर मक्क्युरी, वेनिस में तीन हफ्ते की शूटिंग के लिए गए थे. हालांकि इटली में कई कन्फर्म कोरोना केसे को देखते हुए पैरामाउंट ने दोनों को वापस आने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

टॉम क्रूज की फेमस फ्रैंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल के 7वें और 8वें पार्ट की रिलीज कोरोना वायरस के चलते डिले हो गई है. पैरामाउंट ने ऐलान किया है कि उनके आने वाले सीक्वल मिशन इम्पॉसिबल 7 और 8 अब नई तारीख रिलीज होंगी. टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 को पहले जुलाई 2021 में और मिशन इम्पॉसिबल 8 को अगस्त 2022 में रिलीज होना था.

ये है नई रिलीज डेट्स

वैरायटी के मुताबिक अब मिशन इम्पॉसिबल 7, 19 नवम्बर 2021 और मिशन इम्पॉसिबल 8, 4 नवम्बर 2022 को रिलीज होगी. ये इस फ्रैंचाइजी की फिल्मों पर होने वाला दूसरा डिले है. इससे पहले फरवरी में इसका प्रोडक्शन का काम रोका गया था. उस समय टॉम क्रूज और डायरेक्टर क्रिस्टफर मक्क्युरी, वेनिस में तीन हफ्ते की शूटिंग के लिए गए थे. हालांकि इटली में कई कन्फर्म कोरोना केसेस को देखते हुए पैरामाउंट ने दोनों को वापस आने का आदेश दिया था.

Advertisement

बता दें कि हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में कोरोना वायरस की वजह से डिले हो गई हैं. जेम्स बॉन्ड की आखिरी और पांचवी फिल्म नो टाइम टू डाई इस साल नवम्बर में रिलीज होगी. इसके अलावा ब्लैक विडो और वंडर वुमन 84 भी देर से ही रिलीज होगी. बॉलीवुड की बात करें तो राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई, रणवीर की 83 और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी संग अन्य फिल्में भी डिले हो गई हैं.

देश में कोरोना वायरस के बारे में बात करें तो 27 हजार से जादा लोग इससे संक्रमित हो गए हैं. वहीं लगभग 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement