साल 2017 की छठी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म साबित हुई अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा अब चीन में रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार ने फिल्म के चाइनीज पोस्टर को शेयर किया है. चीन में इस फिल्म का टाइटल भी मजेदार है.
अब चीन में रिलीज होगी अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'
अक्षय कुमार ने फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय ने जानकारी दी है कि ये फिल्म चीन में 8 जून को रिलीज होने जा रही है. इस पोस्टर पर फिल्म का टाइटल 'टॉयलेट हीरो' बताया गया है. ये फिल्म चीन में 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. जबकि भारत में ये फिल्म 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी.
Delighted that our film #ToiletEkPremKatha is continuing to break new grounds and is all set to release as "Toilet Hero" across 4300 screens in China on 8th June. 电影院见!@psbhumi @ToiletTheFilm @RelianceEnt pic.twitter.com/HVUHEyf1sk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 6, 2018
अक्षय कुमार के आते ही शाहरुख खान की छुट्टी, टॉयलेट ने तीन दिन में कमाए 51 करोड़
फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर से पहले भी एक और पोस्टर जारी किया गया था. इसमें बताया गया था कि चीन की लोकल ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए फिल्म का टाइटल- 'टॉयलेट हीरो' रखा गया है.
ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी टॉयलेट एक प्रेम कथाIT’S CONFIRMED... #ToiletEkPremKatha to release in China on 8 June 2018... Titled #ToiletHero for the local audiences... Here’s the OFFICIAL POSTER for China... #TEPK pic.twitter.com/VlQFufXN3Q
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2018
अक्षय और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म ने भारत में 135 करोड़ का कलेक्शन किया था. यूनीक कंटेंट होने की वजह से दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी पसंद किया था. मूवी पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित थी. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. 18 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बनी. इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था.