scorecardresearch
 

फिर रेट्रो दौर में ले जाएंगे बप्पी लहरी, कामयाब का नया गाना 'टिम टिम टिम' रिलीज

फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा ने किया है. इसके डायलॉग्स लिखे हैं राधिका आनंद और हार्दिक मेहता ने. संजय मिश्रा एक जाने माने कलाकार हैं और दर्शक उन्हें कई कमाल के किरदार निभाते देख चुके हैं.

Advertisement
X
 संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'कामयाब' का नया गाना 'टिम टिम टिम' रिलीज कर दिया गया है. ये एक रेट्रो सॉन्ग है और इसे बॉलीवुड के रेट्रो कलाकारों को डेडिकेट किया गया है. गाने को गाया है दिग्गज प्लेबैक सिंगर बप्पी लहरी ने और इसे लिखा है नीरज पांडे ने. गाने को जी म्यूजिक कंपनी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और एक मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.

बॉलीवुड के डिस्को किंग कहे जाने वाले बप्पी लहरी की आवाज गाने में वही पुराना जादू ला रही है. ये गाना आपको पुराने गानों के दौर में ले जाता है. ये आपको रेट्रो युग में वापस ले जाता है और कहानी को ज्यादा पेचीदा बना देता है. फिल्म हर किस्से के हिस्से कामयाब का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी फनी लगा और इसकी काफी सराहना हुई थी.

Advertisement

फिल्म की स्टार कास्ट?

फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दर्शकों का प्यार बटोर चुकी है और अब ये अपनी कहानी के साथ देश के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म की कहानी हार्दिक मेहता ने लिखी है और उन्हीं ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है.

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा ने किया है. इसके डायलॉग्स लिखे हैं राधिका आनंद और हार्दिक मेहता ने. संजय मिश्रा एक जाने माने कलाकार हैं और दर्शक उन्हें कई कमाल के किरदार निभाते देख चुके हैं. इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement