scorecardresearch
 

जब बागी 3 के लिए -7 डिग्री तापमान में टाइगर ने की शूटिंग, जम गई थीं हड्डियां

हम सभी ने दस बहाने 2.0 गाने में टाइगर और श्रद्धा को बर्फ से ढके सर्बिआ में नाचते देखा था तो वहीं टाइगर श्रॉफ की ट्रेनिंग और फिल्म में एक्शन दिखाने के लिए टीम ने अपनी जान लगा दी थी. ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ ने बागी 3 से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 का इंतजार जनता को बेसब्री से था. रिलीज के बाद फिल्म बागी 3 ने सिनेमाघरों में समय रहते खूब धमाल मचाया. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से उसे भी नुकसान उठाना पड़ा. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इस फिल्म को उतना फायदा नहीं हो पाया जितना मेकर्स ने सोचा था.

टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी. ऐसे में उन्होंने अपने वीडियो और फोटो भी शेयर किए थे. हम सभी ने दस बहाने 2.0 गाने में टाइगर और श्रद्धा को बर्फ से ढके सर्बिआ में नाचते देखा था तो वहीं टाइगर श्रॉफ की ट्रेनिंग और फिल्म में एक्शन दिखाने के लिए टीम ने अपनी जान लगा दी थी.

Advertisement

-7 डिग्री तापमान में किया था शूट

ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ ने बागी 3 से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वे -7 डिग्री तापमान में बिना शर्ट के अपने एक्शन सीन को शूट कर रहे थे. वीडियो में आप टाइगर श्रॉफ को बिना शर्ट के हाथों में दो मशीन गन लिए इधर-उधर किसी को ढूंढते देखेंगे. उनके आसपास तेज हवा चल रही है. ऐसे में टाइगर श्रॉफ को ठण्ड लग रही है लेकिन वे हार नहीं मान रहे हैं.

View this post on Instagram

-7 degrees celsius piercing through my bones, storm fans adding to that torture, trying to hear my director’s @khan_ahmedasas instructions, barely managing to stand my ground thanks to those heavy guns im holding and no thanks to the wind speed. And not really dressed appropriately. Just another day in the life on the sets of #Baaghi3 bts - @rajendradhole

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, '-7 डिग्री सेल्सियस तापमान मेरी हड्डियां जमा रहा था, तूफान दिखाने के लिए लगाए गए पंखों में मेरी और जान निकाल थी. मैं डायरेक्टर अहमद खान की बात को सुनने की कोशिश, उन भारी बंदूकों की वजह से मैं अपने कदमों पर किसी तरह टिक पाया था. और मैं मौसम के हिसाब से तो कपड़ें बिल्कुल नहीं पहने थे. बागी 3 के सेट्स पर जिंदगी ऐसी बीत रही थी.

Advertisement

इससे ये बात तो साफ है कि फिल्म अच्छी हो या बुरी, बड़ी हो या छोटी, एक्टर्स और क्रू के लोगों को इसके लिए मेहनत बेहिसाब ही करनी होती है. बता दें कि बागी 3 में टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे आदि ने काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था. बागी 3, 6 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement