scorecardresearch
 

'कॉफी विद करण' में साथ आ रही है ये बाप-बेटे की जोड़ी

'कॉफी विद करण' सीजन 5 के अगले एपिसोड में बाप-बेटे टाइगर श्राफ और जैकी श्राफ की जोड़ी नजर आएगी...

Advertisement
X
टाइगर और जैकी श्राफ
टाइगर और जैकी श्राफ

'कॉफी विद करण' का नया सीजन एक के बाद एक स्टार्स को काउच पर ला रहा और टीआरपी आसमान छू रही है. ये शो ना केवल अपनी कंट्रोवर्सिज के लिए जाना जाता है बल्कि सितारों की लगने वाली महफिल भी काफी टीआरपी बढ़ाती है.

नोटबंदी के दौर में बॉक्स ऑफिस पर हिट 'बेफिक्रे', 46 करोड़ का किया कलेक्शन

ऐसे ही शाहरुख और आलिया के बाद सलमान खान एंड फैमली का आना दर्शकों को खूब भाया. अब बारी है एक और स्टार परिवार की. इस बार काउच पर होंगे टाइगर श्राफ और जैकी श्राफ....है ना मजेदार?

 'रईस' की लैला बनने के लिए सनी को मिले 4 करोड़

देखना है की अब ये पिता-पुत्र की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है. लेकिन इसके लिए अगले एपिसोड तक करना होगा इंतजार.

Advertisement
Advertisement