scorecardresearch
 

नए साल पर कोलकाता में होगी ‘थ्री इडियट्स’ टीम

आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की पूरी टीम नये साल की पूर्वसंध्या पर कोलकाता में जश्न मनाएगी.

Advertisement
X

आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की पूरी टीम नये साल की पूर्वसंध्या पर कोलकाता में जश्न मनाएगी.

इस दौरान आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर. माधवन, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा होंगे.

वैसे तो नये साल की कोई योजना नहीं है लेकिन आमिर सेना के जवानों से मुलाकात करेंगे और जीओसी (पूर्वी कमान) और जीओसी (बंगाल) द्वारा पैराडाइज सिनेमा में आयोजित फिल्म के विशेष प्रदर्शन में शामिल होंगे.

सेना के एक सूत्र ने कहा, ‘‘नये साल की पूर्वसंध्या पर जवानों के लिए फिल्म प्रदर्शन के बाद वह जवानों से मुलाकात करेंगे. यह शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए एक सैन्य स्कूल के लिहाज से कोष इकट्ठा करने के कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है.’’ आमिर एक जनवरी को मुंबई रवाना होने से पहले एक रेडियो स्टेशन और एक मल्टीप्लेक्स में भी जाएंगे.

Advertisement
Advertisement